पाकिस्तान में लोगों का कार खरीदना बन गया है सपना, Alto Swift की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हर किसी का दाम लग भग 2 से 3 गुना बढ़ चुका है लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। हर सेक्टर में मंहगाई को देखा जा सकता है। ऐसे में पाकिस्तान में कुछ सामान् वर्ग के लिए बनी कारों की भी कीमत असामान्य हो गई है। अगर आप पाकिस्तान में Maruti Suzuki की Alto कार खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 12 लाख खर्च करने पड़ेंगे। इतने पैसे में भी आपको आल्टो कार का सिर्फ बेसिक वैरियंत ही आपको मिल सकेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत के रुपये और पाकिस्तान की करंसी में लगभग दोगुने का अंतर है।

अगर आप पाकिस्तान में Suziki Swift खरीदना चाहते हैं तो आप को यह कार 20 लाख रुपये से भी ज्यादा की पड़ेगी। बता दें कि पाकिस्तान में स्विफ्ट डीएलएक्स की एक्स-शोरूम कीमत 20.3 लाख है। वहीं स्विफ्ट ऑटोमैटिक की कीमत 22.10 लाख रुपये है। कारों की कीमत आप लोगों को जितना हैरान कर रही होगी उतना ही पाकिस्तान के लोगों को परेशान कर रही है। यह कार भारत में शुरुआती कीमत 5 लाख के साथ आती है। आपको बता दें कि इस कार को पाकिस्तान में सुजकी कंपनी बनाती है लेकिन भारत में इस कार को जापानी कंपनी सुजुकी मारुति के साथ मिल कर बनाती है।

♦ 12 लाख की Alto!

3 लाख रुपये में भारत में मिलने वाली ऑल्टो पाकिस्तान में 12 लाख रुपये की मिलती है। वहीं अगर आपको इसका टॉप वैरियंट खरीदना होगा तो उसके लिए आपको 14.5 लाख तक के रुपये चुकाने होंगे। हालांकि दोनों देशों की करंसी में दोगुना अंतर है लेकिन रुपयों के हिसाब से यह कार आपको पाकिस्तान में 4 गुना अंतर के साथ मिलेगी। पाकिस्तान में एक माध्यम वर्गीय परिवार के लिए कार खरीदना भी किसी सपने से कम नहीं है। इमरान सरकार भी मानो जैसे कुछ देख न पा रही हो।

LIVE TV