पाकिस्तान ने ली अमेरिका से सीधी टक्कर, लगाए कई आरोप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघनकर्ताओं की एक सूची में डाले जाने की वाशिंगटन की घोषणा को इस्लामाबाद ने बुधवार को ‘एकतरफा और राजनीति से प्रेरित घोषणा’ बताकर खारिज कर दिया।

डॉन न्यूज ने विदेश कार्यालय (एफओ) के एक बयान के हवाले से कहा, “पाकिस्तान अमेरिकी विदेश विभाग की एकतरफा व राजनीति से प्रेरित घोषणा को खारिज करता है..इससे स्पष्ट रूप से पक्षपात दिखाई दे रहा है, इसके अलावा इस अनुचित कार्रवाई में संलिप्त स्व-घोषित जूरी की विश्वसनीयता व निष्पक्षता को लेकर भी गंभीर सवाल उठते हैं।”

एफओ ने सरकार द्वारा अपने नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए किए गए कानूनी और प्रशासनिक उपायों सहित अन्य उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

माथे पर मोटा तिलक लगाने के पीछे धर्म से साथ वैज्ञानिक महत्व, आप भी जानें

बयान में कहा गया, “पाकिस्तान को किसी एक देश से सलाह की जरूरत नहीं है कि उसे कैसे अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करनी है।”

एफओ ने सुझाया कि अमेरिका में इस्लाम विरोधी और यहूदी विरोधी भावना में घातक वृद्धि के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए वाशिंगटन को ईमानदारी से आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री

बयान में कहा गया, “दुर्भाग्यवश, दुनिया भर के मानवाधिकार समर्थकों ने विदेशी कब्जे के अधीन अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न पर अपनी आंखें बद की हुई हैं।”

LIVE TV