पाकिस्तान: टैंकर से तेल लूटने के दौरान हुए धमाके में 140 की मौत

पाकिस्तानइस्लामाबाद। ईद के मौके पर पाकिस्तान से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जियो टीवी के अनुसार पाकिस्तान के बहावलपुर में एक तेल टैंकर में आग लगने से अब तक 140 लोगों की मौत हो गई  है। हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। इनका इलाज बहावल विक्टोरिया अस्पताल और जिला अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के अधिकारी के अनुसार अधिकतर घायल 70 फीसदी तक जल गए हैं।

पाकिस्तान में मातम

जियो टीवी में छपी खबर के मुताबिक बचाव दल के सूत्रों के बताया कि इस इलाके में एक तेल टैंकर लीक हो गया था जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ये लोग लीक तेल को डब्बों में भर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आसपास के कुछ लोग सिगरेट पी रहे थे जिस वजह से आग लग गई। घटना शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पुल के निकट हुआ। विस्फोट इतना भयंकर था कि 75 मोटरबाइक और चार कारें जल गईं।

सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पहचान उनके डीएनए नमूना प्राप्त किए बिना पता नहीं की जा सकती क्योंकि शव बुरी तरह से जल चुके हैं।

LIVE TV