पाकिस्तान का यह दिग्गज ऑफ स्पिनर करना चाहता है टीम में वापसी 

पाकिस्तानपाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सईद अजमल को पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने फिर से एक बार राष्ट्रिय टीम में मौका दे सकते है।  अजमल ने पाकिस्तान के लिए घेरलू क्रिकेट में बेहद ही अच्छा प्रदर्शन कर फिर से एक बार पाकिस्तान की टीम में जगह बनाइ है। चयनकर्ताओ ने उनके आछे प्रदर्शन का इनाम उनको फिर से टीम में चुन कर देना चाहिए।

अजमल हाल ही में 39 साल के हुए है। जिस पर अजमल कहते है, कि मेरे लिए इस समय उम्र मायने नही रखती और ना ही मैं अभी अपने संन्यास के बारे में सोच रहा हूँ।

अजमल ने यह ने यह भी कहा, कि कोई फर्क नही पड़ता लोग आपके बारे में क्या सोचते है और अपनी क्या राय रखते है। मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और मुझे अपने आप पर यकीन था, कि राष्ट्रिय टीम में एक अवसर जरुर मिलना चाहिये।

अजमल एक समय पाकिस्तान के लिए प्रत्येक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।  पर 2014 में आईसीसी ने उन्हें बदले हुए और असामान्य गेंदबाजी एक्शन के कारण प्रतिबंधित कर दिया था।

अजमल कहते है, कि मुझे नही पता मुझे और क्या करना चाहिये। मैंन इंग्लिश t-20 लीग और पाकिस्तान के लिए घेरलू लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए है। इस समय में घरेलू क्रिकेट में बढ़िया खेल रहा हूँ। सेलेक्टर्स को मेरी काबिलियत पर भरोसा करना ही होगा। ”

टीम के मुख्य चयनकर्ताओ ने अजमल को बीते काफी समय से बहुत नज़रंदाज़ किया उनको बांग्लादेश 2015 दौरे पर भी टीम में कोई स्थान नही दिया गया। इस पर अजमल का कहना था, कि इस बीच मैं लगातार अपने बोलिंग एक्शन पर ध्यान दे रहा था।

पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अजमल को इस वर्ष टीम में बरकरार रखा था।  बैन किए जाने से पहले अजमल ने टीम के लिए 178 टेस्ट, 184 वनडे और 85 टी-20 विकेट ले चुके थे।

अजमल ने बोला, कि मैं आज भी पाकिस्तान के लिए खेलने को बेताब हूँ , और मैं जनता हूं, कि मेरे फैन मुझे टीम के लिए खेलते हुए देखना चाहते है और लगातार मेरा समर्थन करते है।  जो मुझे और बेहतर प्रदर्शन करने को मजबूर करता है।  टीम में जब भी मुझे दुबारा मौका मिलता है और मैं प्रदर्शन नहीं कर सका तो इसके बाद मैं कोई शिकायत नहीं करूँगा।

LIVE TV