जीत के बाद भी पाकिस्तान टीम पर लगा जुर्माना

पाकिस्तान टीमनई दिल्ली। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगा है. पाक ने यह अहम मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह तो बना ली, लेकिन स्लो ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने पूरी टीम पर जुर्माना लगाया है.

पाकिस्तानी टीम ने सोमवार को कार्डिफ में चैंपियंस ट्रॉफी मैच में श्रीलंका के खिलाफ निर्घारित अवधि में एक ओवर कम गेंदबाजी की. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है. जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों को उनके मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया.

आईसीसी नियम संहिता की धारा 2.5.1 में खिलाड़ियों पर स्लो ओवर रेट के लिए दंड का प्रावधान है. तय समय सीमा के अंदर ओवर पूरा नहीं करने पर खिलाड़ियों की मैच फीस में से 10 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर काटा जाता है. वहीं कप्तान से मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना वसूला जाता है.

सरफराज ने जुर्माना देने की बात स्वीकार कर ली है. और अगले मैच में ओवर रेट स्लो न हो इस पर ध्यान देने की बात कहीं. आई.सी.सी. ने कहां अब इस मामले में औपचारिक सुनवाई नहीं होगी. अगर दूसरी बार भी पाकिस्तानी टीम सरफराज अहमद की कप्तानी में स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई, तो कप्तान को एक मैच के लिए सस्पेंड किया जा सकता है.

LIVE TV