पाकिस्तान को डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी की उम्मीद

l_-Misbah-ul-Haq-1461670286एजेंसी/ लाहौर। पाकिस्तान को उम्मीद है कि वह इस साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ दिन-रात के टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज के बाद दिसम्बर में आस्टे्रलिया के साथ दिन-रात का टेस्ट खेलना है।

पाकिस्तानी टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा है कि उनकी टीम दिन-रात के टेस्ट मैचों के लिए खुद को तैयार करने के लिए अभ्यास के तौर पर दिन-रात के मुकाबले खेलेगी।

पाकिस्तान ने दिन-रात के टेस्ट की मेजबानी के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। अगर यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ी बात होगी क्योंकि 2009 के बाद से यहां कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है।

मिस्बाह ने कहा है कि रोशनी के नीचे बल्लेबाजी को लेकर वह चिंतित हैं लेकिन वह इस फारमेट का स्वागत करते हैं क्योकि यह टेस्ट क्रिकेट को नया रूप व रंग देने के लिए जरूरी है।

बकौल मिस्बाह, ”खिलाड़ी होने के नाते हम रोशनी के नीचे टेस्ट खेलने को लेकर थोड़े चिंतित हैं। खासतौर पर बल्लेबाजों को दिक्कत आएगी, जो शाम के सत्र में गुलाबी रंग की गेंद से खेलेंगे। वैसे यह टेस्ट क्रिकेट को नया रूप देने के लिए जरूरी है और इसी कारण मैं इसका समर्थन करता हूं।”

LIVE TV