मुंबई के टॉप सात गुनहगारों के बुरे दिन शुरू

पाकिस्तान कोर्टइस्लामाबाद। 26/11 मुंबई हमलों को लेकर पाकिस्‍तान की एक कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान कोर्ट ने मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी सहित 7 अन्‍य लोगों पर केस चलाने का फैसला किया है। कोर्ट ने इन सभी को 26/11 हमले में दोषी मानते हुए ये फैसला लिया है। वहीं इस मामले को लेकर पाकिस्तान कोर्ट में लखवी पर 166 लोगों की हत्‍या करने के लिए उकसाने का केस भी चलाया जाएगा।

पाकिस्तान कोर्ट का फैसला

26/11 हमलों के अन्‍तर्गत पाकिस्‍तान से आए 10 आतंकियों ने नवंबर 2008 में मुंबई में घुसकर भयानक नरसंहार को अंजाम दिया था। इस हमले में कुल 166 भारतीय व विदेशी नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं इसमें 9 आतंकियों को मार गिराया गया था जबकि एक आतंकी अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था। कसाब को बाद में कानूनी प्रक्रिया के तहत फांसी पर लटका दिया गया था।

पाकिस्‍तान के इस ऐलान के बाद मामले पर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा कि यदि पाकिस्तान 26/11 हमले के आपराधियों को सजा देना चाहता है तो उसे पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ भी करनी चाहिए।

LIVE TV