कराची शांति प्रयासों पर कोई समझौता नहीं : शरीफ

पाकिस्तान के पीएमइस्लामाबाद: पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कराची की दिनभर की यात्रा के दौरान कहा कि कराची अभियान, जिसके अगले महीने तीन साल पूरे हो जाएंगे, जल्द समाप्त नहीं होगा।

शरीफ ने साथ ही कहा कि शहर में शांति कायम करने के प्रयासों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों और अन्य सूत्रों ने कहा कि शरीफ ने वादा किया है कि शहर में चल रही सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के लिए समय पर धन जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Google INDIA पर भी छाई सिल्‍वर गर्ल सिंधु की खुमारी, सबसे ज्‍यादा हुईं सर्च  

लेकिन, पाकिस्तान के पीएम ने सिंध के गवर्नर और मुख्यमंत्री से एक संक्षिप्त मुलाकात में 23 अगस्त के लिए तय बैठक का एजेंडा बताया। बैठक में आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय कार्य योजना के अगले चरण को लागू करने के लिए प्रांतों से सुझाव लिए जाएंगे।

पाकिस्तान के पीएम को दी गयी सुरक्षा स्थिति की जानकारी

‘डॉन’ ऑनलाइन ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, “प्रधानमंत्री को खासतौर पर कराची और साथ ही अन्य प्रांतों की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दे दी गई है।”

यह भी पढ़ें : कश्‍मीर में अगर पैलेट गन पर रोक लगी तो मजबूरन चलानी पडेंगी गोलियां

अधिकारी के मुताबिक, “उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की है और स्थायी शांति के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हरसंभव सहायता का वचन दिया है।”

कराची अभियान सितंबर 2013 में उस समय शुरू हुआ था, जब अपराध, लक्षित हत्या और फिरौती के लिए अपहरण अपने उच्चतम स्तर पर था।

‘इंटर सर्विसिज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) के मुताबिक, अभियानों के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने 7,000 से ज्यादा छापे मारकर 12,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 6,000 लोगों को पुलिस के हवाले सौंप दिया गया था।

LIVE TV