पाकिस्तानी आर्मी चीफ का अपनी ही सेना से उठा भरोसा, जानिए किस से मांगी मदद

पाकिस्तान के आर्मी चीफअपनी सेना के दम पर भारत को धमकाने वाले पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने अब दुनिया भर से देशों से मदद मांगी है। उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ किसी न किसी देश को आवाज जरूर उठानी चाहिए।

भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने पहले कहा था कि उनकी सेना भी जवाब दे सकती है। लेकिन अब वह खुद दूसरे देशों से मदद मांगने की कोशिश में हैं।

पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक गुरुवार को पाकिस्तान आर्मी कैडेट्स की पासिंग आउट परेड में राहील ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कश्‍मीर और LoC में भारत अपनी ताकत से स्थितियां बदलने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की सरकार कश्‍मीर के बारे में गलत जानकारियां दे रही है। यह वक्त है कि जब अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर इस मामले में दखल देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी वाजिब जवाब देना जानता है। लेकिन हम चाहते हैं कि दोस्ती बनी रहे। एक-दूसरे का सम्मान भी बनाए रखें।

राहील ने कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदार देश है। हम अपनी नीतियों पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी सेना भी अभियान चला रही है। हम किसी भी कीमत पर आतंकवाद को पाकिस्तान में नहीं पनपने देंगे।

LIVE TV