आखिरकार झुके नवाज, पाकिस्तानी संसद में मानी भारत से हार

पाकिस्तान की संसदइस्लामाबाद। भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से डरे पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने आखिरकार हार मान ली है। नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की संसद में भारत के सामने अपने घुटने टेके हैं। पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में नवाज ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा है कि उनका देश अब जंग नहीं चाहता।

पाकिस्तान की संसद में दर्द बयां

नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत से हर मुद्दे का हल निकालना चाहता है। पाकिस्तान अब कश्‍मीर मुद्दे पर भी बातचीत को राजी है। नवाज शरीफ का कहना है कि वह शांति के साथ हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने एशिया में शांति की अपील की है।

नवाज ने उरी हमले पर हुई कार्रवाई पर अपनी मजबूरियां भी साफ बता दीं। उन्होंने कहा कि उरी हमले के चंद घंटों बाद ही भारत ने पाकिस्तान पर यह साजिश करने का आरोप लगा दिया। इस मामले में जांच की जरूरत थी।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, नवाज शरीफ सर्जिकल स्ट्राइक से डरे हुए हैं। इसीलिए वह मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान चाहता था कि यह मामला लम्बी जांच में फंस जाए, लेकिन आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की इस सोच को ही नष्‍ट कर दिया।

पाकिस्तान की संसद में नवाज ने कहा, ‘पाकिस्तान ने यूएन में कश्‍मीर का मुद्दा उठाया था। लेकिन भारत इस बारे में बात नहीं करना चाहता।’ नवाज ने इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस बयान का जवाब भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर जंग लड़नी है तो गरीबी से लड़ो।

नवाज ने कहा कि हम गरीबी के खिलाफ जंग लड़ना चाहते हैं, लेकिन अगर हमारी जमीन पर तोप खड़ी कर देंगे तो यह संभव नहीं हो पाएगा।

LIVE TV