पाकिस्तान की जीत से सानिया मिर्ज़ा ने दी बधाई, लेकिन भारतीयों ने सानिया की इस तरह खिंची टांग !…

जो रूट और जोस बटलर के शतकों पर मोहम्मद हफीज का आलराउंड प्रदर्शन भारी पड़ गया जिससे पाकिस्तान ने खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर वाले मैच में सोमवार को यहां 14 रन से हराकर आईसीसी विश्व कप में अच्छी वापसी की.

वेस्टइंडीज से हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जीत प्राप्त की. पाकिस्तान की जीत से खुश शोएब मलिक की पत्नी और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान टीम को ट्विटर पर बधाई दी है. जिसके बाद लोगों ने फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा- ‘पाकिस्तान टीम को बधाई. हर बार की तरह इस बार भी शानदार वापसी की. क्रिकेट वर्ल्ड कप और रोमांचक हो गया है जैसे कि यह रहता है.’

सानिया की बधाई के बाद कई भारतीयों ने पूछा है कि ’16 जून को होने वाले मुकाबले में वो किसे सपोर्ट करेंगी…’ एक भारतीय यूजर ने लिखा- ‘कुछ भी कर लो हराएंगे तो तुम्हारे मायके वाले ही…’ पाकिस्तान को या फिर भारत को.

 

फ्रांस में पुलिस ने भारतीय व्यक्ति की मौत का खुलासा किया सिगरेट लाइटर! देखें क्या हुआ था …

 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की है. हर किसी की नजरें इसी मैच पर टिकी हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में 105 रन पर आउट होने वाले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर बनाया.

इन दोनों टीमों के बीच हाल की एकदिवसीय श्रृंखला में बड़े लक्ष्य हासिल करने वाले इंग्लैंड की तरफ से जो रूट (104 गेंदों पर 107) और बटलर (76 गेंदों पर 103) ने शतक जमाये लेकिन तब भी उसकी टीम नौ विकेट पर 334 रन तक ही पहुंच पायी.

इससे पहले हफीज ने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 62 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाये.

उनके अलावा बाबर आजम (66 गेंदों पर 63 रन) और कप्तान सरफराज अहमद (44 गेंदों पर 55 रन) ने भी अर्धशतक जमाये. पाकिस्तान की तरफ से 80 रन से अधिक की तीन साझेदारियां निभायी गयी.

विश्व कप में यह पहला अवसर है जबकि दो शतक लगने के बावजूद कोई टीम मैच हार गयी. पाकिस्तान ने इस जीत से लगातार 11 मैच गंवाने का क्रम भी तोड़ा.

 

LIVE TV