भारत के साथ आया अमेरिका, समूचे पाकिस्तान को भारत में मिलाने का एक्शन शुरू!

पाकिस्तान का नक्शादिल्ली। कश्‍मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान में छिड़ी बहस के बीच नया मोड़ आ गया है। अब अमेरिका ने भारत का साथ देने पर हामी भर दी है। आलम यह है कि पाकिस्तान का नक्शा तक बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मोदी की दोस्ती तो देख ली अब दुश्मनी देखो

पाकिस्तान का नक्शा बदला गूगल मैप ने

पाकिस्तान का मुजफ्फराबाद, स्कर्दू, गिलगिट, दिसाई, रावलकोट, न्यू मीरपुर और शंदूर नेशनल पार्क भारत का हिस्सा बताया गया है। गूगल मैप पर भी इसे जारी कर दिया गया है।

बॉर्डर को भी इस्लामाबाद से 50 किलोमीटर दूर दिखाया जा रहा है, जबकि असल में ये 432 किलोमीटर दूर है। यह भी बताया जा रहा है कि यह सब गूगल की गलती से हुआ है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के पीओके और बलूचिस्‍तान वाले बयान पर पाकिस्‍तान में कोहराम

हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इस बात को नकार भी रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर ये मैप गलत है तो गूगल इसे हटा क्यों नहीं रहा।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भी विरोध के स्वर फूट रहे हैं। बलूच नेताओं ने साफ कर दिया है कि उन्हें पाकिस्तान और चीन के बीच नहीं पिसना है।

बलूचिस्तान के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से मदद की मांग की थी।

गिलगिट और बाल्टिस्तान में भी यही हाल है। यहां आवामी एक्शन कमेटी ने बंद का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरीडोर का फैसला वापस लिया जाए। साथ ही इन इलाकों की जनता को मूलभूत अधिकार दिए जाएं।

LIVE TV