पाकिस्तानी सेना की सीमा पर हलचल, बीएसएफ सतर्क

पाकिस्तानी सेनानई दिल्ली। पाकिस्तान पाक रेंजर्स के साथ राजस्थान के करीब बॉर्डर पर सेना के जवानों को भी तैनात कर रहा है। इस मामले में खुफिया एजेंसियों ने सीमा पार हो रही हलचल की रिपोर्ट सारकार को दी। ख़बरों के मुताबिक़ सीमा पर पाकिस्तानी सेना की पाक रेंजर्स के साथ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं। इन गतिविधियों को देखते हुए बीएसएफ पूरी तरह से सतर्क है।

पाकिस्तानी सेना की हलचल

ख़बरों के मुताबिक़ गंगानगर से सटी सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की हलचल देखी गई है। इसके अलावा जैसलमेर और बाड़मेर सीमा पर भी पाक रेंजर्स के साथ पाकिस्तानी सैनिकों को देखा गया है।

सैनिकों की लगातार आवाजाही से साफ संकेत है कि सीमा पर पाकिस्तान संदिग्ध गतिविधियों में लगा हुआ है।

सीमा सुरक्षा बल के पूर्व एडीजी पी के मिश्र ने कहा कि पाक रेंजर्स के साथ पाकिस्तानी सेनाओं का जमावड़ा होने की खबर अनायास नहीं है।

पाकिस्तान लगातार सीमा पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। वह हर तरफ से दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

उसकी कोशिश है कि सीमा पर तनाव के मद्देनजर दुनिया के प्रभावशाली देश इस इलाके में दखल दें और पाक प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा गौण हो जाए।

इस बहाने पाकिस्तान कश्मीर का राग भी अलापेगा। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ध्यान बंटाने के लिए अलग अलग सीमावर्ती इलाकों में हरकतें कर रहा है। भारतीय सीमाओं पर टोह लेने की भी कोशिश लगातार हो रही है।

इसी के साथ पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा से बीस किलोमीटर के भीतर पाकिस्तानी क्षेत्र में सैन्य अभ्यास भी शुरु किया है।

बीकानेर और जैसलमेर सेक्टर के सामने पाकिस्तान के क्षेत्र में युद्धाभ्यास डेजर्ट गेम शुरु किया है। यह अभ्यास 30 अक्तूबर तक चलेगा। इस बहाने करीब पन्द्रह हजार सैनिकों को इस इलाके में रखा गया है।

सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि राजस्थान से सटी सीमाओं पर मैदानी इलाका होने से पाकिस्तान सेना को तोप और मोर्टार से हमलों में निशाना साधने में आसानी होती है।

वे इसे साफ्ट टार्गेट के रूप में देख रहे होंगे। गंगानगर से सटी सीमा पर खेती वाले इलाके से घुसपैठ की भी कोशिश हो सकती है।

लेकिन भारत ने सभी मोरचों पर मुंहतोड़ जवाब की व्यापक तैयारी कर ली है। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही अपनी सेनाओं को आपरेशनल मोड में रखा है। बीएसएफ और सेना का सामंजस्या बना हुआ है।

LIVE TV