बॉलीवुड में काम कर चुकी पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या इस चुप्पी का राज़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफ़िले पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हमले के चार दिनों बाद भी ग़म कम नहीं हो रहा और शहादत को सलाम करने का सिलसिला जारी है। इस कायराना हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली, जिसे पाकिस्तान की सरपरस्ती हासिल है।

बॉलीवुड में काम कर चुकी पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या इस चुप्पी का राज़

इन हमलों की जहां पूरी दुनिया में भर्त्सना की जा रही है, वहीं पाकिस्तान कलाकारों की चुप्पी पर सवाल उठाये जा रहे थे, क्योंकि उनका भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री से गहरा रिश्ता रहा है और यहां से उन्हें काफ़ी काम मिलता है। इसी वजह से पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति यहां की इंडस्ट्री में भी गुस्सा पनप रहा है और उनके साथ हर तरह के व्यावसायिक रिश्ते ख़त्म करने की तैयारी की जाने लगी है।

बढ़ते दबाव में एक म्यूज़िक कंपनी को सिंगर आतिफ़ असलम और राहत फतेह अली ख़ान के गानों को यू-ट्यूब से हटाना पड़ा।

बीजेपी नेता ने सिद्धू को भेजी पायल, कहा पहनकर इस गाने पर नाचो

ऐसे माहौल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने पुलवामा हमले पर अपनी राय ज़ाहिर की है। हालांकि ऐसा उन्होंने एक यूज़र के सवाल के जवाब में किया। रविवार को मावरा ने ट्विटर पर आस्क मावरा सेशन रखा था, जिसमें फ़ैंस उनसे सवाल कर रहे थे।

इसी दौरान एक भारतीय यूज़र ने पूछा- पुलवामा हमले पर आपके विचार जानना चाहूंगा। मैं जानता हूं, आप जवाब नहीं देंगी, फिर भी। इसके जवाब में मावरा ने लिखा- ”आपने मेरे जवाब देने से पहले ही सोच लिया कि मैं नहीं बोलूंगी, इसलिए सबसे पहले जजिंग बंद कीजिए।

इंसानियत सबसे पहले आती है। जो भी जान गयी है, वो एक इंसानी जान है। यह हृदय विदारक है। सब्र और दुनिया के इस हिस्से में प्यार के लिए प्रार्थना करती हूं। मावरा ने यह भी कहा कि अगर कोई अपने जज़्बात ज़ाहिर नहीं कर रहा तो उससे नफ़रत करना भी बंद कीजिए।”

एक और यूज़र ने जब माहिरा से यह पूछा कि आपको नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति होनी चाहिए, तो माहिरा ने जवाब दिया- हां, लेकिन इतने सारे लोग नफ़रत फैला रहे हैं और दुर्भाग्य से हम हमेशा उनका शिकार बन जाते हैं।

मावरा ने सनम तेरी क़सम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें हर्षवर्धन राणे मेल लीड रोल में थे। इसके बाद मावरा की कुछ और बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए बातचीत चल रही थी, मगर भारत-पाक के बीच रिश्तों में तल्ख़ी आने की वजह से मावरा को पाकिस्तान लौटना पड़ा था।

बीजेपी नेता ने सिद्धू को भेजी पायल, कहा पहनकर इस गाने पर नाचो

वैसे मावरा ने 2016 में उरी अटैक के बाद भी ट्विटर पर आतंक हमलों को ग़लत बताया था, हालांकि उन्होंने अपनी मज़बूरियों के चलते उरी या भारत का नाम ट्वीट में नहीं किया था।

LIVE TV