पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, कान हुआ अलग !

रिपोर्ट – विजय पचौरी

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर पाँच साल की बच्ची आंगनबाड़ी से घर लौट रही थी तभी अचानक रास्ते में एक आवारा कुत्ते में उस पर हमला कर दिया | इस घटना में बच्ची का कान अलग हो गया |

जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया | जहाँ से उसे रायपुर ले जाने की बात कही गई है |

बस्तर हाट निवासी खुदराम भद्रे की 5 साल की बेटी परी जो आज सुबह आंगनबाड़ी से घर लौटते समय कुत्ते ने हमला कर दिया |

उसी दौरान कुछ लोगों ने बच्ची को बचाया, लेकिन तब तक बच्ची लहूलुहान हो गई | परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है | जहाँ से उसे रायपुर ले जाने की बात कही गई है |

 

शोषण से तंग आकर महिला नक्सली कर रहीं समर्पण, बेहतर हो रहा जीवन !

 

बच्ची को कुत्ते ने घायल किया वह बच्ची नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के सुरक्षाकर्मी त्रिनाथ कश्यप की भांजी है |

घटना की जानकारी लगते ही हेमसागर सिदार ने बच्ची के ईलाज के लिए रायपुर ले जाने के लिए एक वाहन की व्यवस्था करने के साथ ही रायपुर के चिकित्सकों से भी चर्चा की है | जिससे कि जल्द से जल्द ईलाज किया जा सके |

 

LIVE TV