पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बारिश हुई शुरू, 3 जुलाई को मॉनसून देगा दस्तक !

भीषण गर्मी से परेशान पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, टिहरी गढ़वाल समेत विभिन्न स्थानों पर प्री मॉनसू्न बरसात शुरू हो जाने से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश में मॉनसून के 3 जुलाई को पहुंचने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 3 से 10 जुलाई तक प्रदेश में लगातार बारिश होगी.

उन्होंने कहा कि 3 से 5 जुलाई तक भीषण बारिश होने की संभावना है. विशेषकर कुमाऊं के नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

 

सताने लगा आपदा का भय

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से भी बेहद संवेदनशील है. बरसात के दिनों में भूस्खलन, भारी बरसात से सड़कों के बह जाने जैसी घटनाएं आम होती हैं. ऐसे में, जबकि मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, लोगों को आपदा का भय सताने लगा है.

 

बढ़ते कैंसर को देखते हुए, धूम्रपान की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने पर विचार कर रही पंजाब सरकार !

 

देवभूमि पर है श्रद्धालुओं का जमावड़ा

देवभूमि उत्तराखंड में इस समय चार धाम यात्रा भी चल रही है. हेमकुंड साहिब में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. पर्वतीय राज्य में इस समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. ऐसे में भारी बारिश परेशानी का सबब बन सकती है और चार धाम यात्रा पर ब्रेक भी लग सकता है.

 

धरे रह जाते हैं आपदा से निपटने के सरकारी दावे

बता दें कि उत्तराखंड जैसा पहाड़ी प्रदेश आपदा की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील है. हर साल बादल फटने, भूस्खलन जैसी घटनाएं होती हैं. हर साल मानसून से पहले सरकार बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी के दावे करती है, लेकिन मानसून आने के बाद सरकार के दावे धरे ही रह जाते हैं.

 

LIVE TV