ताइवान को मिली पहली महिला राष्ट्रपति

ताइवानताइपे| ताइवान की स्वतंत्रता समर्थक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (पीडीपी) की नेता साई इंग-वेन ने शुक्रवार को देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, साई के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ली चुआन के नेतृत्व में उनकी नई सरकार ने भी शपथ ली।

पहली महिला राष्ट्रपति

साई ने कहा कि वह चीन के साथ यथास्थिति बनाए रखेंगी लेकिन चीन को ताइवान के लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। ताइवान की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को संभालने के साथ चीन के साथ संबंध उनकी सबसे बड़ी चुनौती है।

ताइवान के प्रधानमंत्री ली चुआन के मुताबिक, “चीन अपने सारे दांव एक साथ नहीं चलेगा। वह न तो व्यापक दंड प्रक्रियाएं शुरू कर, न ही राजनयिक दृष्टिकोण से अर्थव्यवस्था और पर्यटकों के आगमन पर रोक लगाकर और न ही राजनीतिक रूप से किसी तरह की प्रतिक्रिया देकर और न ही ताइवान के साथ सभी संबंधों को तोड़कर सभी दांव एक साथ चलेगा।”

देश की नई राष्ट्रपति साई (59) ने 16 जनवरी को 56.2 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी एरिक चू को हराया, जिन्हें 31 फीसदी वोट मिले थे।

LIVE TV