पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनीं दीपा, रियो ओलिंपिक क्वालीफाई किया

Dipa Karmakar of India performs during the women's gymnastics vault apparatus final at the 2014 Commonwealth Games in Glasgow, Scotland July 31, 2014. REUTERS/Andrew Winning/Files
Dipa Karmakar of India performs during the women’s gymnastics vault apparatus final at the 2014 Commonwealth Games in Glasgow, Scotland July 31, 2014. REUTERS/Andrew Winning/Files

एजेंसी/ त्रिपुरा की जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने  रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही वह रियो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गई हैं।

22 वर्षीय दीपा ने 52.698 अंक के साथ रियो ओलंपिक में जगह बनाने में कामयाब रहीं। अपने पहले इवेंट में दीपा ने प्रोडुनोवा वाल्ट में 15.066 अंक हासिल किए जो इस इवेंट में हिस्सा ले रही 14 प्रतिभागियों में सबसे अधिक था। हालांकि, अन्य इवेंट में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं होने की वजह से उन्हें नीचे से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रोदुनोवा वाल्ट को महिला आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में सबसे कठिक इवेंट माना जाता है।

दीपा ने बीम और फ्लोर अभ्यास में 13.366 और 12.566 अंक हासिल किए जिसकी वजह से वह ओलंपिक में जगह बनाने में कामयाब रहीं। पिछले साल नवंबर में विश्व जिमनास्टिक प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से दीपा ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग अंग हासिल नहीं कर पाई थीं लेकिन इस बार उन्होंने अपने हाथ से मौका जाने नहीं दिया।

LIVE TV