पहली बार सदन में बोले पूर्व मंत्री, अल्पसंख्यकों पर कही बड़ी बात

नई दिल्ली। मोदी सरकार 1 में टूरिज्म मिनिस्टर रह चुके जे अल्फोंस ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा में भाग लिया, तो उनके लिए जमकर टेबल बजाई गई। तो वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बीजेपी चीफ अमित शाह से अल्फोंस को मंत्री बनाने की सिफारिश भी कर डाली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए अल्फोंस ने ये खुलासा किया कि वह पहली बार सदन में बोल रहे हैं।

अल्फोंस ने खुद कहा कि मैं 21 महीने टूरिज्म मिनिस्टर रहा, लेकिन कभी बोलने का मौका नहीं मिला। मुझे इससे पहले ना तो कोई स्टेटमेंट देने का और ना ही किसी सवाल का जवाब देने का मौका मिला। अल्फोंस ने जैसे ही कहा कि यह मेरी पहली स्पीच है, सभी ने टेबल बजाकर उनका स्वागत किया।

अल्फोंस ने कहा, ‘पहले 28% लोगों तक ही शौचालय की सुविधा थी जो अब यह बढ़कर 99.2% हो गई है, क्या यह अच्छा नहीं है। 35 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खुले हैं और उसमें 7 लाख 30,000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं, क्या यह सेलिब्रेट करने की बात नहीं है। जो लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि उज्ज्वला योजना में मिले सिलेंडर के बाद उन्हें फिर से रिफिल कैसे करेंगे तो सवाल उठाने की बजाय उन्हें सुझाव देना चाहिए।’

‘2014 के बाद हम अधिक सुरक्षित’
उन्होंने कहा कि सभी गांवों तक बिजली पहुंच गई है तो क्या इसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए। अल्फोंस ने कहा, ‘मैं जब सिविल सर्विस में था तब किसी ने मुझसे नहीं कहा कि तुम क्रिश्चियन हो। जब मैं एमएलए बना तब भी किसी ने नहीं कहा कि तुम क्रिश्चियन हो।

गुंडागर्दी: गुरुग्राम में टोल प्लाजा पर 2 कर्मियों को कार के बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल !

अल्फोंस ने कहा कि 2014 से पहले ऐसा माहौल बनाया गया कि क्रिश्चियन सेफ नहीं हैं, चर्च जलेंगे। पर हुआ क्या? 2014 के बाद कोई चर्च नहीं जला। कोई क्रिश्चियन नहीं पिटा।’ अल्फोंस ने कहा कि यह देश कभी पहले इतना सुरक्षित नहीं था जितना पीएम मोदी की लीडरशिप में है।

LIVE TV