पहली कैबिनेट का GST पर बड़ा फैसला, ऐसा करने कारोबारियों को मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन

नई दिल्ली। मोदी सरकार की पहली कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए। इनमें से एक फैसला है कि छोटे कारोबारियों और व्यापारियों को कम से कम 3000 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी। यह न्यूनतम पेंशन राशि है और ज्यादातर कारोबारी इससे ज्यादा पेंशन पा सकेंगे। लेकिन इस कारोबारी पेंशन स्कीम का लाभ कैसे मिलेगी यह जानना जरूरी है।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि आगामी तीन साल के दौरान करीब पांच करोड़ छोट कारोबारी इस योजना से जुड़ जाएंगे।

पहले जानें स्कीम की शर्तें छोटे दुकानदार और कारोबारियों के लिए शुरू की जा रही है सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन 60 वर्ष की उम्र में शुरू होगी। न्यूनतम पेंशन राशि 3,000 रुपए महीने की होगी। इस स्कीम का फायदा उन सभी कारोबारियों को मिलेगा जो जीएसटी से जुड़े हुए हैं और उनका वार्षिक कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से कम है।

कारोबारी पेंशन स्कीम फ्री नहीं है कारोबारियों को पेंशन देने की यह स्कीम फ्री नहीं है। इस स्कीम में कारोबारियों को भी अपना हिस्सा जमा कराना होगा। कारोबारी जितना हिस्सा जमा करेंगे सरकार भी उतना ही हिस्सा अपनी तरफ से जमा कराएगी। बाद में इसी फंड से पेंशन की शुरूआत होगी।

कारोबारी पेंशन स्कीम में शामिल होने के लिए आयु सीमा इस कारोबारी पेंशन योजना में शामिल होने के लिए उम्र की सीमा 18 साल से लेकर 40 साल तक रखी गई है। इस उम्र के कारोबारियों को इस स्कीम के तहत खुद ही रजिस्ट्रर कराना होगा।

कहां कराना होगा कारोबारी पेंशन स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कारोबारी और व्यापारी इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए देशभर में कार्यरत 3.25 लाख कॉमन सर्विस केंद्रों के जरिये पंजीकृत करा सकेंगे। सरकार को उम्मीद है कि 3 साल में देशभर से करीब 5 करोड़ छोटे कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन इस योजना में हो जाएगा।

इस वजह से लगातार घट रही मोबाइल यूजर की संख्या, लेकिन ट्राई ने संभाला मामला

किसको मिलेगा इस योजना का लाभ कारोबारी पेंशन योजना का लाभ उन सभी मिलेगा जिनका जीएसटी के तहत वार्षिक कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से कम है। ऐसे कारोबारी अगर इस योजना से जुड़ते हैं तो 60 वर्ष की उम्र के बाद उन्हे या उनके परिवार कम से कम 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाने लगेगी

LIVE TV