पश्चिम बंगाल: आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी, 19 को होगा फैसला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे और आखिरी दौर का मतदान शुरू हो गया। पश्चिम बंगाल में मतदान के इस चरण में दो जिलों की 25 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से कूच बिहार की नौ और पुरबा मेदिनीपुर जिले की 16 सीटें भी शामिल हैं। मतदान के आखि‍री चरण में एक सौ सत्तर उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।

पश्चिम बंगाल में मतदान के लिए बनाये छह हजार से अधिक मतदान केन्द्र

पश्चिम बंगाल में मतदान

पश्चिम बंगाल में मतदान के इस चरण में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 18 है, जबकि कूचबिहार से 67 और पूर्व मेदिनीपुर से एक सौ तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। अंतिम चरण में कुल अट्ठावन लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे।  इनमें लगभग सत्ताईस लाख से अधिक महिलायें, तीस लाख पुरुष और 68 किन्नर मतदाता शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में मतदान के लिए छह हजार सात सौ पैंसठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 9 सहायक मतदान केंद्र भी हैं।

बांग्लादेशी एन्क्लेव माने जा रहे हैं नया वोट बैंक

पश्चिम बंगाल में मतदान के आखि‍री दौर में सभी पच्चीस सीटों पर बीजेपी और टीएमसी के उम्मीदवार मैदान में हैं। 25 सीटों में लेफ्ट 17 और कांग्रेस 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा 8 सीटों पर बीएसपी अपनी किस्मत आजमा रही है। कूच बिहार जिले में जुड़े 51 बांग्लादेशी एन्क्लेव नया वोट बैंक माने जा रहे हैं।

तैनात किये गए 50 हजार सुरक्षाकर्मी

सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान करने के लिए सुबह से ही लोग घरों से निकल पड़े हैं| गरमी के कारण लोग अपना मतदान जल्दी करके घर लौटना चाह रहे हैं। बंगाल में अभी तक भारी  वोटिंग हुई, फिलहाल इस आखि‍री चरण में भी रिकॉर्ड मतदान का अनुमान लगाया जा रहा है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। केंद्रीय बलों की तीन सौ इकसठ कंपनियों सहित पचास  हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं।

19 मई को होगी मतगणना

अंतिम चरण के इस चुनाव में कूचबिहार जिले के मशालडांगा छीटमहल के नौ हजार सात सौ सोलह मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं। गौरतलब है कि अब तक पांच चरणों में 294 सदस्यीय विधानसभा की 269 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। गुरुवार को 25 सीटों पर मतदान के बाद राज्य में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। इसके बाद 19 मई को मतगणना होगी।

LIVE TV