पश्चिम बंगाल में बीते 10 सालों में विकास के नाम पर आपके साथ सिर्फ विश्वासघात हुआ-PM मोदी

कोरान संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों का दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसनसोल में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया। जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं। मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर हमला बोलेते हुए कहा, दीदी ने बीते 10 सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है। दीदी विकास के हर काम में दीवार बनके खड़ी हो गईं। केंद्र सरकार ने 5 लाख के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी तो दीदी दीवार बन गईं। केंद्र ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं।

इसी के साथ ही पीएम मोदी कूचबिहार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा। 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है। इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो।

LIVE TV