पश्चिम बंगाल में बर्बरता बीजेपी कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली। रविवार यानी कि आज लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। आज लोकसभा की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। 8 राज्यों के करीब 10.17 करोड़ मतदाता इस चरण में 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान के दौरान हंगामा देखने को मिला है। पश्चिम बंगाल के देगंगा नूरनगर पंचायत के नूरनगर के 90 और 91 नंबर पोलिंग बूथ में बीजेपी कार्यकर्ता शिबू घोष के सिर पर धा’रदार हथिया’र से हम’ला कि’या ग’या है। बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर ह’मले का आ’रोप लगाया है। घोष को ल’हूलुहान हा’लत में बारासात ले जाया गया।

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने सड़क पर ध’रना प्रद’र्शन किया। उनका आ’रोप है कि यहां तूणमूल कांग्रेस के वर्कर उन्‍हें मतदान करने से रोक रहे हैं। बशीरहाट से बीजेपी प्रत्‍याशी ने कहा कि टीएमसी के वर्करों ने 100 लोगों को मतदान से रोका।

इन घरेलू टिप्स से करें ब्लैक हेड्स की परेशानी को दूर, चेहरा बनेगा आकर्षक

हम इन लोगों को मतदान के लिए जाएंगे। जालंधर में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भि’ड़े हैं। दोनों पक्षों में जमकर मा’रपी’ट हुई है। वहीं यूपी के चंदौली में भी सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में मतदान के दौरान मा’रपी’ट हुई है।

LIVE TV