पश्चिम बंगाल: भाजपा की प्रचार वैन पर हमला, पांच लोग हिरासत में

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर हैं। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना हैं। इसी बीच वहां से खबर आई है की शनिवार को भाजपा की प्रचार वैन पर हमले हुए हैं । यह घटना स्वभूमि के पास कडापारा की बताई गयी है। आरोप यह भी है कि वैन समेत उसके चालक तथा अन्य कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई हुई है।

इस मामले के बाद रविवार को कोलकाता पुलिस हरकत में आयी और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। उन पाँचो लोगों के ख़िलाफ़ गैर ज़मानती अपराध की धाराओं के मामले दर्ज किये गये हैं।

भाजपा का आरोप है की इस घटना के पीछे पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों का हाथ है। उनका यह भी आरोप है की उन्होंने गोदाम में घुस कर तोड़फोड़ करने के अलावा कीमती सामान की चोरी भी की।

इस घटना के बाद भाजपा नेता सामिक भट्टाचार्य घटनास्थल पर मुआयना करने पहुचें। मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ही कोलकाता पहुँचे। इसी के साथ वहां पहुंचते ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की आंधी से ममता डरी हुई हैं। इसी कारण से उनके गुंडे भाजपा के चुनाव प्रचार में रुकावटें पैदा कर रहे हैं।

LIVE TV