पश्चिम बंगाल चुनाव में सपा देगी TMC का साथ, अखिलेश ने कहा TMC की जीत यानी सपा की जीत

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सिएम अखिलेश यादव ने बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को अपना समर्थन दे दिया हैं। उन्होंने इस बात का एलान हाल ही में हुए एक न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा अपने कार्यकर्ता सहित टीएमसी के लिए प्रचार करेंगे।

अखिलेश यादव का मनना है की बंगाल में टी एम सी की जीत मतलब उनकी पार्टी की जीत होगी। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी से इस बारे में उनकी बात हो चुकी है। आगे बीजेपी पे वार करते हुए कहा की बीजेपी के कुछ छुपे हुए दल हैं जो बंगाल चुनाव में बीजेपी के चुनाव प्रचार में उनकी मदद कर रहे हैं। बंगाल चुनाव के बाद वही दल यूपी आ जाएगे लेकिन इस बार यूपी की जनता उन्हें सबक सिखाने से नहीं चूकेगी।

मालदा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई थी जिसमे उन्होंने लव जिहाद जैसे मुद्दों को उठाया था। इस पर अखिलेश यादव ने टिपण्णी करते हुए कहा है कि वे वहां जा रहे हैं, जहां की भाषा उन्हें समझ ही नहीं आती। उन्हें लव जिहाद कानून के साथ-साथ जनता को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने यूपी में कितने लोगों को रोजगार दिया। सपा सरकार की भर्तियां ही अब तक अधूरी हैं।

योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी में सरकार के इशारों पर नकली एनकाउंटर किये जा रहे हैं। हाथरस कांड पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ को हिदायत दी की पहले वो यूपी में कानून व्यवस्था संभाल लें तब जा के उसका प्रचार करें। हाथरस में जहाँ पर एक बेटी के सामने उसके पिता की हत्या कर दी गयी सरकार उस हत्यारे को सपा का कार्यकर्ता बता रही है जबकि वो बीजेपी का कार्यकर्ता है। नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन का हवा देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नोटिस उत्तर प्रदेश को मिली है। यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हुई है।

LIVE TV