पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है तूफान फैनी, ओडिशा में मचा चुका है भारी तबाही

ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब फैनी तूफान का खतरा पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ गया है। खड़गपुर को पार करके पश्चिम बंगाल पहुंचे तूफान ने तेज हवाओं के साथ दस्तक दे दी है। यहां 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल रही हैं।

तूफान फैनी

चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ ने शुक्रवार को भारी बारिश और 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओडिशा के तटीय इलाकों में दस्तक दी। तूफान के कारण आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह   8 बजे ‘फैनी’ धर्म नगरी पुरी के तट से टकराया और आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा पहुंच गई। राज्य प्रशासन ने तूफान की आशंका के कारण दो दिनों में लगभग 10 हजार गांवों और 52 नगरों से लगभग 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बीपी सेठी ने बताया कि पुरी में सिर पर पेड़ गिरने से एक किशोर समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए। शहर की कई इमारतों, कच्चे घरों और अस्थायी दुकानों को नुकसान पहुंचा है। भुवनेश्वर में तीन की मौत हुई, जबकि नयागढ़ में कंक्रीट के ढांचा गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

वहीं, केंद्रपाड़ा के राहत शिविर में दिल का दौरा पड़ने से एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पुरी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बिजली आपूर्ति ढांचा तबाह हो चुका है, जिसे बहाल करना चुनौती होगा। सैकड़ों इंजीनियर और तकनीशियन युद्ध स्तर पर बिजली बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रेरक-प्रसंग: यहां जानें, खुद को कितना पहचानते हैं आप!

सेठी ने बताया कि पुरी के बाद तूफान खुरदा, कटक, जाजपुर, भद्रक और बालेश्वर की ओर बढ़ गया। एनडीआरएफ के डीआईजी रणदीप राणा ने कहा कि एहतियात बरतने की वजह से अब तक अधिक लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने दो दिन पहले ही करीब 11 लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था।

LIVE TV