पशु चिकित्सालयों में इंजेक्शन के एवज में ली जा रही घूस, वीडियो हुआ वायरल !

रिपोर्ट  – विकास सोलोमन

कानपुर : एक तरफ उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमों को भ्रष्टाचार मुक्त विभाग का ढिंढोरा पीटा जाता है |  तो वहीं दूसरी तरफ इन विभागों के अधिकारी सरकार के इस दावे पर चूना लगाने में जुटे हुए हैं |

कुछ इसी का सच उजागर कर रहा है ये  तेजी से वॉयरल हो रहा एक वीडियो  जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है |

जिसकी पड़ताल की गई तो वीडियो कानपुर के बिठूर में बने सरकारी पशु चिकित्सालय का निकला |  जहां तैनात डॉक्टर देवेंद्र सोनी पशु के इंजेक्शन के नाम पर दो सौ रुपये घूस के नाम पर वसूलने के काम कर रहें है |

जिसको सबके सामने लाने के लिए एक क्षेत्रीय युवक ने अपने कुत्ते का इलाज कराने का बहाना बनाकर गया |  जहां युवक ने पहले डॉक्टर देवेंद्र को बीमारी के विषय मे बताया |

पारिवारिक कलह के चलते महिला ने 2 बच्चियों सहित खाया ज़हर, तीनों की हुई मौत !

जिसके एवज में डॉक्टर ने कुत्ते को इंजेक्शन लगाने की बात कहते हुए इंजेक्शन की रकम भी बता दी और बात करते-करते कुत्ते के इंजेक्शन लगा दिया |  फिर दो सौ रुपये भी पकड़ लिए |

वीडियो को देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दावों में कहीं न कहीं सेंध जरूर लगाई जा रही है |

आखिर इस तरह के कृत्य कब तक चलेंगे और ये ईमानदारी का खाली डिब्बा कब तक पीटेंगी ये सरकारें | जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है यानी भ्रष्टाचार मुक्त तो कुछ भी नहीं है बस ये सारी हवाएं हैं |

 

LIVE TV