ऐसा क्या हुआ कि पल भर में गायब हो गया ये मशहूर शहर, खुदाई में मिले पत्थर के लोग

दुनिया के कई ऐसे शहर है जिनकी खुशिया पलभर में ही खत्म हो जाती है क्योंकि कई शहर ऐसे है जो समुंद्र के समीप है और कई ऐसे है जो विशाल ज्वालामुखी के पास बसे हुए है।

जब ऐसे शहरों में प्रकोप आता है तो कोई भी शख्स जिंदा नहीं बचता है। आज हम आपको एक ऐसे प्रसिद्ध शहर के बारे में बताने जा रहे है जो किसी समय में सबसे फेमस थालेकिन पल भर में ही उस शहर का नाम मिट गया।

पल भर में गायब हो गया ये मशहूर शहर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम बात कर रहे है पॉम्पी शहर की जो इटली का एख फेमस शहर था। लेकिन 79 ईस्वी में ये शहर पलभर में माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी के फटने से समाप्त हो गया। इस शहर की आबादी 20 हजार थी। लेकिन शहर को ज्वालामुखी के लावे ने निगल लिया।

जब इस शहर में खुदाई की गई तो वहां रहने वाले लोगों को 13 से 20 फीट नीचे दबे हुए थे। लेकिन ये बात किसी को भी पता नहीं थी ज्वालामुखी में से निकला लावा इन लोगों को पत्थरों में तब्दील कर देगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि ज्वालामुखी के फटते समय शहर का तापमान 250 डिग्री सेल्सियस था जो किसी भी प्राणी को खत्म करने के लिए काफी माना जाता है।

यूपी की अग्निशमन सेवा में फायरमैन की सीधी भर्तियां शुरू, जल्दी करें आवेदन

 

हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर रहने वाले लोगों का शरीर ज्वालामुखी के लावे से पत्थर बन गया था। इस शहर की खुदाई के बाद से लगातार पत्थर बन चुके शव बाहर आ रहे हैं। लोगों के शरीर पर पत्थर से मापा जा सकता है कि उस समय लोगों ने कितना दर्द सहा होगा।

LIVE TV