पर्स छीन कर भाग रहे बदमाश को राहगीर की सूझबूझ ने पकड़वाया !

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. दिन दहाड़े सरेराह छिनैती जैसी वारदातें आम हो गईं हैं. पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में एक स्कूटी सवार बदमाश युवती का पर्स छीन कर भागने लगा, जिसे एक बाइक सवार राहगीर की सूझबूझ से आम नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना रविवार की है.

जानकारी के अनुसार मेड का काम करने वाली युवती काम करने के बाद पैदल ही घर लौट रही थी. विकासपुरी इलाके में स्कूटी सवार एक बदमाश ने झपट्टा मारकर युवती का पर्स छीन लिया और स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी. युवती शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ गई.

इसी बीच एक राहगीर ने भाग रहे बदमाश की स्कूटी के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी. पुलिस पिकेट के पास बदमाश की स्कूटी के पीछे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

इस आईलैंड की हालत इतनी बुरी कर दी इंसानों ने की यहां बस कचरा ही कचरा है ! देखें रिपोर्ट …

अकेले देता था वारदात को अंजाम

डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इंद्रपाल सिंह तिलक नगर का निवासी है. उसके पास से लूटा गया पर्स बरामद कर लिया गया है. जिस स्कूटी से वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग रहा था, वह भी जब्त कर ली गई है.

पूछताछ में इंद्रपाल ने स्वीकार किया है कि वह पहले भी तिलक नगर इलाके में इस तरह की वारदातें अंजाम दे चुका है. पुलिस के अनुसार इंद्रपाल ने अकेले ही वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी है. जिससे छिनैती की रकम और अन्य वस्तुएं किसी के साथ बांटनी न पड़े और वह वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो सके.

 

सभी कर रहे राहगीर की सूझबूझ की सराहना

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आएदिन हो रहीं छिनैती और लूट की घटनाओं से आम नागरिक दहशत में हैं. लोग बदमाश को सलाखों के पीछे पहुंचाने में राहगीर की सूझबूझ को सराह रहे हैं.

 

LIVE TV