परिवहन विभाग की ई रिक्शा पर शिकंजा, शाहबाद में 20 ई रिक्शाओं पर कार्रवाई

 Reporter- Faheem khan

रामपुर। यूपी के रामपुर में परिवाहन विभाग का ई रिक्शाओ पर  शिकंजा कसता जा रहा है, करीब 20 ई रिक्शाओं पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही बड़ी चेतावनी भी दी है कि जल्द रजिस्ट्रशन ओर ड्राईवेंग लाइसेंस बनवा ले नही तो कार्रवाई की जाएगी। परिवाहन विभाग की यह बड़ी कार्रवाई , रामपुर डीएम आंजनये कुमार के आदेश पर की गई है।

परिवहन विभाग

आज रामपुर के शाहबाद में परिवाहन विभाग ने अवैध तरीके से चल रही 20 ई रिक्शाओ पर कार्रवाई की है, परिवाहन अधिकारी का कहना है कि आमने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा सप्तह मना रहे है।

औरैया बीजेपी ब्लाक प्रमुख युवती को लेकर हुआ फरार, जानें क्या है पूरा मामला…

जिसमे अवैध तरीके से चल रही ई रिक्शाओं  जिसमे कोई रजिस्ट्रशन नही है चेचिस नंबर नही है कोई ड्राइविन्ग लाइसेंस नही है उस पर डीएम साहब के आदेश पर कार्यवाही की जा रही है। और चेतावनी भी दी गई है। हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

 

 

LIVE TV