परिणाम आने से एक दिन पहले सभी प्रत्याशी हार-जीत का गणित लगाने में लगे

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में मात्र एक दिन शेष है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी हार-जीत का जोड़-घटाना करने में लगे हैं। नतीजे चाहे जो भी हों लेकिन प्रदेश में लोकप्रियता के मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत सभी उम्मीदवारों से आगे हैं। 14 मई दोपहर साढ़े 12 से 21 मई सुबह साढ़े 11 बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो हरीश रावत कीवर्ड को सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया। अगर संसदीय सीट के अनुसार आंकलन करें तो हरदा उत्तराखंड में अपने प्रतिद्वंद्वी अजय भट्ट से 10 गुना ज्यादा सर्च किए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल हैं।

परिणाम

उत्तराखंड में क्या रहा सर्चिंग का हाल

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट
हरीश रावत – 91 प्रतिशत
अजय भट्ट – 09 प्रतिशत

हरिद्वार संसदीय सीट

रमेश पोखरियाल निशंक – 82 प्रतिशत
अंबरीश कुमार – 18 प्रतिशत

Video : कुलग्राम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में हुआ ऐसा…

पौड़ी संसदीय सीट

तीरथ सिंह रावत – 72 प्रतिशत
मनीष खंडूरी – 28 प्रतिशत

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट

अजय टम्टा – 59 प्रतिशत
प्रदीप टम्टा  – 41 प्रतिशत

टिहरी संसदीय सीट

माला राज्यलक्ष्मी शाह – 30 प्रतिशत
प्रीतम सिंह – 70 प्रतिशत

जिम लवर्स के लिए चौंकाने वाली खबर, प्रोटीन शेक से हो सकती है मौत!

सभी प्रत्याशियों को उत्तराखंड के अलावा दिल्ली और यूपी में भी सर्च किया गय। वहीं हरीश रावत, अजय टम्टा, प्रीतम सिंह और रमेश पोखरियाल निशंक कीवर्ड को बंगाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी सर्च किया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को सबसे ज्यादा 22 राज्यों में सर्च किया गया। उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी को लोगों ने खूब सर्च किया। अगर तुलना की जाए तो मोदी बाकियों से कहीं आगे हैं। नरेंद्र मोदी को 74, राहुल गांधी को 12, ममता बनर्जी को 11 तो प्रियंका गांधी को मात्र 3 फीसदी लोगों ने सर्च किया।

LIVE TV