मुशर्रफ को नहीं है पाकिस्तान पर ऐतबार, पेशी के लिए मांगी चाक-चौबंद सुरक्षा

परवेज मुशर्रफइस्लामाबाद| पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने शुक्रवार को इस्लामाबाद के एक आतंकवाद रोधी अदालत में एक आवेदन दाखिल कर चाक-चौबंद सुरक्षा की मांग की।

मुशर्रफ ने सुरक्षा की मांग न्यायाधीशों को हिरासत में लेने के मामले में पाकिस्तान लौटकर अदालत में पेश होने के आदेश के मद्देनजर मांगी है। मुशर्रफ के वकील अख्तर शाह द्वारा दायर आवेदन में अदालत से कहा गया है कि वह अधिकारियों को पूर्व राष्ट्रपति के ‘गंभीर सुरक्षा खतरों’ को देखते हुए असाधारण सुरक्षा देने के लिए निर्देशित करे।

आवेदन में कहा गया है कि जब तक इस तरह के सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं, तब तक मुशर्रफ को अदालत में पेशी से छूट दी जाए।

आवेदन में कहा गया है कि यह न तो सुरक्षित है और न ही उचित है कि मुशर्रफ अदालत में खुद हाजिर हों।

आवेदन में कहा गया है कि अदालतों में सुरक्षा के हालात में अभी तक सुधार नहीं हुआ है। आवेदन में अदालत से अधिकारियों को मुशर्रफ की सुरक्षा के लिए निर्देश देने पर जोर दिया गया है।

एटीसी न्यायाधीश सोहेल इकराम ने आवेदन को स्वीकार कर लिया और गृह सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी कर दिया। सुनवाई को नौ फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।

न्यायाधीशों के हिरासत मामले में बीते दिसंबर में हुई सुनवाई में एटीसी ने मुशर्रफ को समर्पण करने के लिए एक महीने का समय दिया था।

LIVE TV