बसपा को एक और झटका, राष्‍ट्रीय सचिव परमदेव ने छोड़ी पार्टी

परमदेव यादवखनऊ। बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी के बाद अब पार्टी राष्‍ट्रीय सचिव परमदेव यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। परमदेव यादव झारखण्‍ड और पश्चिम बंगाल में प्रभारी भी रह चुके हैं और 32 साल से बसपा के साथ हैं। परमदेव यादव ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि अब मायावती से मिलने के लिए भी पैसे लगते हैं। उन्होंने बसपा को परचून की दुकान बताया। साथ ही उन्होंने भाजपा में जाने के संकेत भी दिए हैं। सोमवार को परमदेव यूपी भाजपा

परमदेव यादव से पहले स्वामी और चौधरी

इससे पहले 22 जून को स्वामी प्रसाद मौर्य और 30 जून को आरके चौधरी से बसपा से इस्तीफा दे दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव का टिकट देने के लिए मायावती पैसे लेती हैं। जबकि आरके चौधरी ने कहा था कि मायावती अब रियल स्टेट पार्टी चला रही हैं।

बीते दिनों स्वामी प्रसाद ने बसपा के विरोधियों को एकजुट कर नयी पार्टी बनाने का संकेत भी दिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि जनमत संग्रह के जरिए इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। 22 सितंबर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में स्वामी प्रसाद बसपा के विरोधियों के साथ जुटकर अपनी ताकत दिखाने का ऐलान भी पहले ही कर चुके हैं।

LIVE TV