परतापुर में सैलून पर शेविंग कराने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में हुआ टकराव, चले लाठी डंडे और हुआ पथराव

परतापुर के गगोल में सैलून पर शेविंग कराने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में टकराव हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ओर से छह लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

पुराना ब्‍लेड लगा दिया था

गगोल गांव में रहीसू का हेयर सैलून है। गुरुवार को गांव का ही मदन दुकान पर शेविंग कराने के लिए चला गया। मदन का आरोप है कि रहीसू ने शेविंग के दौरान पुराना ब्लेड लगा दिया। मदन ने नया ब्लेड लगाकर शेविंग करने की बता कही। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। कुछ देर में विवाद इतना बढ़ गया कि रहीसू ने मदन को उस्तरा मारने की धमकी दे डाली। उसके बाद दोनों में दुकान के अंदर ही मारपीट हो गई।

गांव में मची भगदड़

मारपीट की सूचना मिलते ही दोनों संप्रदाय के लोग एकत्र हो गए। दोनों संप्रदाय के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे लेकर लोग सड़कों पर आ गए। पथराव होने से गांव में भगदड़ मच गई। मामला दो संप्रदाय का होने की वजह से गांव में कई थानों का फोर्स भेजा गया। मारपीट में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो। 

इनका कहना है

शेविंग कराने को लेकर दो संप्रदाय में विवाद हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों पक्षों के सौ से ज्यादा लोगों पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV