पन्नीरसेल्वम खेमे से जुड़े 2 अन्य एअईएडीएमके सांसद

पन्नीरसेल्वमचेन्नई| तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के भीतर मचे घमासान के बीच पार्टी के दो अन्य सांसदों ने भी रविवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को समर्थन देने की घोषणा की। इससे पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला गुट के लिए झटके की तरह देखा जा रहा है।

समर्थन की घोषणा करने वाले पार्टी के दो अन्य सांसद बी. सेनगुथ्थुवन और जयासिंह त्यागराज नट्टेरजी हैं। सेनगुथ्थुवन, वेल्लोर से लोकसभा के सदस्य हैं, जबकि जयासिंह, थूतिकोरिन से सांसद हैं। दोनों यहां पन्नीरसेल्वम के घर पहुंचे।

एआईएडीएमके के एक नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “हमें आशा है कि छह अन्य विधायक हमारे साथ आएंगे।”

यह भी पढ़ें: खत्म होगी पैसों की चिंता, उर्जित पटेल ने कर दिए आपकी खुशियों की गारंटी पर ‘दस्तखत’!

इसके साथ ही पन्नीसेल्वम का समर्थन करने वाले लोकसभा सांसदों की संख्या छह हो गई है, जबकि राज्यसभा के एक सदस्य भी उनके साथ हैं।

एआईएडीएमके के लोकसभा में 37 सांसद हैं।

इससे पहले, शनिवार को लोकसभा के चार सदस्यों- सत्यभामा (तिरुपुर से सांसद), अशोक कुमार (कृष्णनगरी से सांसद), सुंदरम (नमक्कल से सांसद) और आर. वनारोजा (तिरुवन्नमलाई से सांसद) ने पन्नीरसेल्वम को समर्थन देने की घोषणा की थी।

पन्नीरसेल्वम गुट से सबसे पहले जुड़ने वाले सांसद राज्यसभा सदस्य वी. मैत्रेयन हैं।

LIVE TV