फिर विवादों में घिरी भंसाली की पद्मवती, सेट पर हुआ बम से हमला

पद्मवती के सेट परकोल्‍हापुर। डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली एक बार फिर मुसीबत में घिर गए हैं। उनकी फिल्‍म पद्मवती का विवादों से पीछा ही नहीं छूट रहा है। बीती रात फिल्‍म पद्मवती के सेट पर आग लगा दी गई है।

खबरों के मुताबिक मंगलवार लगभग रात 2 बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र के कोल्हाहपुर में फिल्म पद्मवती के सेट पर पेट्रोल बम फेंक कर आग लगाई। सेट पर काफी नुकसान भी हुआ है। वैसे तो शूटिंग की वजह से यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद यह घटना हो गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इससे पहले भी फिल्म की वजह से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। जनवरी के आखिर में जयपुर में भंसाली के साथ सेट पर मारपीट हुई थी। जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शूटिंग के दौरान घटना को अंजाम दिया गया था। राजस्‍थान के करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डारेक्‍टर पर फिल्‍म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।

कार्यकर्ताओं ने डायरेक्‍टर के साथ मार-पीट के साथ सेट पर रखे उपकरण और स्‍पीकर वगैरह तोड़ दिए थे। करणी सेना के मुताबिक डारेक्‍टर ने अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कुछ ऐसे सीन शूट किए गए हैं जिनसे इतिहास में छेड़ छाड़ की गई है।

भंसाली के साथ हुए इस दुर्व्‍यवहार की बॉलीवुड ने एकजुट हो कर अवहेलवा की थी। इसतना ही नहीं सबने इस मामले पर कार्रवाई की कड़ी मांग की थी।

इस फिल्‍म के लिए ही नहीं भंसाली की और भी कई फिल्‍मों  के सेट पर ऐसे हंगामे हो चुके हैं। उनकी फिल्‍म ‘ब्लैक’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘जोधा- अकबर’ के सेट पर भी काफी हंगामे हो चुके हैं।

LIVE TV