पदक विजेता पीवी सिंधु भारत लौटीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

मंगलवार को करीब शाम चार बजे वापस स्वदेश लौटीं। इस पदक विजेता को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि, पीवी सिंधु के लौटने के कार्यक्रम को बहुत ही ज्यादा गोपनीय रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद पदक विजेता के स्वागत के लिए बहुत ही ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी और अर्द्धसैनिक बलों से घिरी होने के बावजूद गाड़ी में बैठने तक वहां उपलब्ध लोग और मीडिया पीवी सिंधु की तस्वीर लेने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने को लेकर बेकरार होते दिखे। सिंधु ने इस दौरान पदक को हाथ में उठाकर लोगों को दिखाया और उनके प्रति अभिवादन स्वीकार किया।

सिंधु ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से मात देकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। सिंधु के अलावा भारतीय इतिहास में पहलवान सुशील कुमार ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलिंपिक में दो पदक जीते हैं। करोड़ों खेलप्रेमी इस बार पीवी से स्वर्ण पदक जीतने की आस लगाए हुए थे, लेकिन लगातार चार मुकाबले जीतने के बाद सिंधु का सफर सेमीफाइनल में थम गया था, जब चीनी ताइपे की विश्व नंबर एक ताई जू यिंग के हाथों सिंधु को 18-21, 12-12 से हार का सामना करना पड़ा।

बहरहाल, कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु ने कहा था कि रियो के मुकाबले इस बार उन पर दबाव और उम्मीदों का भार बहुत ही ज्यादा था। सिंधु ने कहा था कि वह बहुत ही खुश हैं कि उन्होंने कांस्य पदक जीता है और उन्हें इस पर गर्व है। लगातार दो बार पदक जीतना आसान नहीं होता। साल 2016 में यह पूरी तरह अलग था और तोक्यो में यह एकदम अलग अनुभव रहा है।

LIVE TV