पत्नी को फोन कर बोला युवक- किडनैप हो गया हूं मैं… 3 DCP समेत 600 पुलिसकर्मी रातभर रहे ढूंढते

महाराष्ट्र में नागपुर के हिंगना इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी को फोन कर हड़कंप मचा दिया। दरअसल उसने पत्नी को फोन करते हुए कहा कि कुछ लोग उसका अपहरण कर उसे मारने के लिए अज्ञात स्थान पर लिए जा रहे हैं। यह सूचना जैसे ही पत्नी ने पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में पुलिस को पता लगा कि शख्स ने नशे की हालत में पत्नी को फोन किया था और अपहरण की झूठी बात कही थी।

मंगलवार की आधी रात पुलिस को तंग करने के बाद 26 साल का यह शख्स गुरुवार सुबह अपने घर पहुंचा। उसने दोस्त को बताया कि वह बहुत ज्यादा शराब पीकर कहीं सो गया था। मीडिया रिपोर्ट में एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि गुमगांव रोड के रहने वाले गजेंद्र कोहरे ने मंगलवार को पत्नी को फोन किया। फोन पर उसने कहा कि यहां सड़क हादसा हो गया है और कुछ लोग उसे ही दोषी ठहरा रहे हैं। पत्नी को बताया गया कि लोग उसे जान से मारने की नियत से कही अज्ञात जगह पर ले जा रहे हैं। इतना बोलने के बाद उसने फोन ऑफ कर दिया।

पत्नी ने डरकर तत्काल ही पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल पड़ताल में लग गई। आनन-फानन में धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर शख्स की लास्ट लोकेशन निकाली जाने लगी। डीसीपी रैंक के तीन अधिकारियों के नेतृत्व में 600 पुलिसकर्मी रात भर ऑपरेशन में जुटे रहें। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद बुधवार सुबह 7.30 बजे युवक ने दोस्त को फोन किया। उसने बताया कि वह शराब पीकर कहीं सो गया था। जिसके बाद तत्काल दोस्त ने इस बात की जानकारी युवक की पत्नी को दी। पुलिस का संदेह है कि घरेलू झगड़े से डरकर युवक ने पत्नी को फोन कर डराने का प्रयास किया होगा।

LIVE TV