पत्नी की हत्या के बाद गायब सपा नेता भारत दिवाकर का शव बरामद

Report:- Vinod Kumar/Chitrakoot

पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के दौरान बरुआ बांध में डूबे सपा नेता भरत दिवाकर का शव आया बाहर। एक सप्ताह तक रेस्क्यू के बाद भी नही एसडीआरएफ टीम नही खोज पाई थी सपा नेता का शव। बीती 14- 15 जनवरी की रात में सपा नेता भरत दिवाकर ने अपनी पत्नी मीनू उर्फ नमिता की हत्या कर बरुआ बांध में शव ठिकाने लगाने गया था जहां शव पानी मे डालते समय नाव डिसबैलेंस होकर पलट गई थी और पानी मे डूब गई थी.

उसके साथ ही भरत और उसका सहयोगी रामसेवक भी पानी मे चले गए थे। रामसेवक किसी तरह बचकर निकल आया था  पर भरत दिवाकर डूब गया था। रामसेवक के बताने के अनुसार रेस्क्यू कर एसडीआरएफ टीम ने पत्नी मीनू का शव और नाव तो बरामबद कर लिया था किन्तु भरत का शव बरमाद नही हुआ था । आज एक सप्ताह के बाद शव पानी मे फूल कर अपने आप ऊपर आ गया है।

शव बरामद

वही अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि एक सप्ताह पहले बलुआ बांध में एक सूचना मिली थी एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी मिली थी जिसकी सूचना डायल 112 द्वारा तभी रामसेवक नाम के व्यक्ति ने बताया था कि भरत दिवाकर ने अपनी पत्नी नामिता को मारकर शव को ठिकाने लगाने आया था तभी शव में पत्थर बांध कर बांध में नाव द्वारा फेकने आया था तभी नाव पलट गई थी.

हापुड़ में RAC पेपर मिल पर GST विभाग की छापेमारी, जांच में मिली खामियां

तभी भरत दिवाकर भी साथ मे डूब गया था और मैं तैर कर निकल गया था तभी से हमारे द्वारा व मछुआरे व sdrf की टीम द्वारा काफी प्रयास के बाद भरत दिवाकर की पत्नी का शव व नाव को बरामद कर लिया गया था तभी आज आठवे दिन पानी से उतरा कर शव भरत दिवाकर का भी बरामद हो गया है और उसके पास से गाड़ी की चाभी व मोबाइल भी बरामद हुआ है प्रथम द्रष्टया जो भी होगा पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

LIVE TV