पति ने सजदा करते वक्त अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर नदी में फेंका शव….

पीलीभीत में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए मजार शरीफ जैसे पवित्र स्थान को चुना। जहां उसने सजदा करते वक्त अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपित युवक ने थाने में जाकर खुद को सरेंडर करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित पति की निशानदेही पर पत्नी का शव बरामद कर लिया है। हालांकि मामले में पुलिस आरोपित पति से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

बीसलपुर के मुहल्ला ग्यासपुर निवासी कामिल शेख की सात महीने पहले ही शादी हुई थी। 24 जूून की शाम करीब पांच वह अपनी पत्नी मंतशा को बिलसंडा मार्ग स्थित नदी के किनारे मजार शरीफ पर सजदा कराने के बहाने ले गया। वहां जिस वक्त मंतशा मजार शरीफ पर सजदा कर रही थी। उसी दौरान युवक ने दुपट्टे से पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव नदी में फेंक दिया और घर लौट आया। शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे कामिल खुद ही थाने जा पहुंचा।

थाने मेें कबूला जुर्म, सकते में आए पुलिस कर्मी

कामिल ने अपनी पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी हत्या करने की बात कबूली। यह सुनते ही पुलिस कर्मी सकते में आ गए। जिसके बाद उन्होंने तुरंत कामिल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपित ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस कर्मियों को दी। जिस पर पुलिस आरोपित युवक को नदी किनारे ले गई। जहां से उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।

थाने पहुंचे एसपी, की आरोपित से ली जानकारी

मंतशा का मायके भी इसी मुहल्ले में है। जब मायके वालों को घटना के बारे में पता चला तो वे भी थाने जा पहुंचे। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सूचना पाकर थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपित युवक से पूछताछ करते हुए घटना के बाबत पूरी जानकारी ली। मृतका के भाई अजीम ने बताया कि उसके वालिद की मौत हो चुकी है। उसने ही सात महीने पहले बहन की शादी की थी।

दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का लगाया आरोप

शादी के बाद से ही कामिल लगातार तीन लाख रुपये दहेज में और देेने का दबाव बनाता रहा है। दहेज में तीन लाख रुपये नहीं दे पाने की वजह से ही उसकी बहन की हत्या कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा के अनुसार शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतका के मायके वालों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपित युुवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल आरोपित युवक पुलिस की हिरासत में है। 

LIVE TV