पति के पासपोर्ट का पत्नी ने किया ऐसा हाल देखकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली : सब्जियों के साथ मिले पॉलिथीन बैग हो या फिर गिफ्ट पेपर. भारत में कई लोगों के घरों में आपको ऐसी ढेर सारी चीजें मिल जाएंगी जिनका इस्तेमाल महिलाएं किसी न किसी अनोखे ढंग से करती आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है। जहां यहां एक पत्नी ने अपने पति के पासपोर्ट का इस्तेमाल फोन डायरेक्टरी और राशन के सामान का हिसाब लिखने के लिए कर दिया हैं।

पासपोर्ट

बता दें की फोन डायरेक्टरी बने पासपोर्ट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया और Whatsapp पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में महिला ने पासपोर्ट के पन्नों पर रिश्तेदारों के काम, मोबाइल नंबर यहां तक कि राशन का हिसाब तक लिख दिया है।

जानिए मंदिर में जाने से पहले क्यों बजाते हैं घंटी , छुपे हैं कई राज़

लेकिन वीडियो में यह कहा जा रहा है कि पति के जिस पासपोर्ट पर महिला ने मोबाइल नंबर और राशन की जानकारी लिखी है वह पासपोर्ट पुराना था और किसी के काम का नहीं था। वहीं पासपोर्ट को महिला ने फोन नंबर और राशन का हिसाब रखने के लिए इस्तेमाल कर लिया हैं।

मालूम हो कि लोगों के बीच यह धारणा है कि पासपोर्ट बनाना बेहद पेचीदा काम है। क्योंकि किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट बनाने के लिए कई तरह के डॉक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं। जहां इसके बाद पासपोर्ट बन पाता है। वहीं भारत सरकार ने पासपोर्ट बनाने के नियमों को बेहद आसान कर दिया है। लेकिन सरकार ने एनेक्स्चर की संख्या 15 से घटाकर 9 कर दी है। इसका मतलब यह है कि डॉक्युमेंटेशन कम होगा।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन ने हैंडरिटन पासपोर्ट बैन कर दिए हैं। ऐसे पासपोर्ट पर अराइवल वीजा जारी नहीं किया जा रहा है। संगठन का यह तर्क है कि हाथ से लिखे पासपोर्ट मशीन नहीं पढ़ पाती है। जहां इस वजह से विदेशी काउंटरों ने इस तरह के पासपोर्ट को चलन से बाहर करने की सिफारिश की थी।

 

LIVE TV