“पठानकोट हमले की जांच कर रहे NIA अफसर की गोली मारकर हत्या

“घटनास्थल पर लखनऊ से डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम पहुँची

c5a5417d-034f-4a45-906d-8159fc282ad2उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो बदमाशों ने नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के डिप्टी एसपी तनजील अहमद (45) और उनकी पत्नी को गोली मार दी डिप्टी एसपी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं अहमद पठानकोट हमले की जांच टीम के सदस्य थे एनआईए ने इसे गंभीर घटना बताया है इसकी जांच के लिए घटनास्थल पर लखनऊ से डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है एटीएस के आईजी और डीआईजी भी मौके पर पहुंच चुके हैं घटना सहसपुर की है तनजील अहमद अपनी पत्नी के साथ एक शादी से लौट रहे थे कि उन्हें रास्ते में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी अहमद की पत्नी को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है

अहमद पांच साल से एनआईए के लिए काम कर रहे थे!

बिजनोर- क़स्बा सहसपुर में NIA के डिप्टी एसपी और उनकी पत्नी पर 9 एमएम् की पिस्टल से ताबड़ तोड़ गोली चलाकर हमला क्या जिसमे डिप्टी एसपी तनज़ील अहमद की मोके पर मौत हो गयी।तथा उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी।घायल को मुरादाबाद कॉस्मो हॉस्पिटल ले जाया गया ।थाना स्योहारा का मामला ।डीआईजी मुरादाबाद मोके पर पहुंचे।बताया जाता है कि तनज़ील पठानकोट जांच से जुड़े थे।
घटना सुबह क़रीब 7-35
पूरी घटना कुछ इस तरह है।बिजनौर/3 अप्रैल

एन आई ए दिल्ली में इन्स्पेक्टर तंजीम अहमद उम्र 45 वर्ष की आज सुबह अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। श्री अहमद बिजनौर जिले के थाना स्योहारा के ग्राम सहसपुर के रहने वाले थे और एक शादी समारोह में भाग लेने सहसपुर जा रहे थे। ग्राम सहसपुर के पास रात्रि 1 बजे अज्ञात हमलावरो ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की जिसमें तंजीम अहमद की मृत्यु हो गयी जबकी उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हैं। उन्हे दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि यह एक सोची समझी घटना है। मामले की जांच की जा रही है और हमलावरो को शीघ्र पकड़ा जायेगा। 
घटना रात्रि क़रीब 2 बजे बताई जा रही है पत्नी का नाम फ़रज़ाना है

8d24d86e-f4be-4f78-a518-92026b1b0ede

 

LIVE TV