पटना में बम ब्लास्ट की खबर से पूरे इलाके में सनसनी, 5 लोग बुरी तरह से घायल

पटना। राजधानी पटना की सोमवार बम के धमाके के साथ शुरू हुई। अचानक पटना के एक घर में बम ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 5 लोग घायल हो गए। धमाके में आस-पास के दो घरों को भी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है, लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही आगे की कार्रवाई में भी जुट गई।

पटना

यह ब्लास्ट राजधानी के गांधी मैदान थाना इलाके के दलदली रोड स्थित एक घर में हुआ है. काफी दूर तक धमाके की आवाज लोगों की सुनाई पड़ी. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला. इस ब्लास्ट में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता ने BJP पर दिया यह करारा बयान, आप भी जानें…
.
मकान मालिक का कहना है कि घर के जिस हिस्से में धमाका हुआ, उसमें किरायेदार रहते थे. हालांकि मकान मालिक किरायेदार की पूरी जानकारी नहीं दे पा रहा है. वहीं इस ब्लास्ट को लेकर पुलिस का कहना है, ‘ऐसा लगता है कि इस घर में बम रखा गया था, दो घरों को नुकसान पहुंचा. घायल लोगों को एक अस्पताल में भेज दिया गया है.’

LIVE TV