पटना के पालीगंज में दहाड़े सीएम योगी, बोले- पूरा किया राम मंदिर का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए आए उत्‍तर प्रदेश (UP) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आज बिहार में दूसरा दिन है। उन्‍होंने जमुई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली की। वहां से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह बीजेपी की प्रत्याशी हैं। इसके बाद उन्‍होंने भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया। अपराह्न 2:30 बजे के बाद वे पटना के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित कर रहे हैं। आज शाम 4:40 बजे वे लखनऊ लौट जाएंगे। इसके पहले मंगलवार को उन्‍होंने कैमूर, अरवल व रोहतास में रैलियां कीं।

अपनी चुनावी रैलियों में योगी आदित्‍यनाथ  नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बिहार के विकास के लिए डबल इंन की सरकार पर बल दे रहे हैं। साथ ही बीजेपी के पॉपुलिस्‍ट एजेंडा राम मंदिर, जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाने तथा पाकिस्‍तान में सर्तिकल स्‍ट्राइक की भी याद दिला रहे हैं। इस दौरान वे राष्‍ट्रीय जनता दल व कांग्रेस (Congress) की पूर्ववर्ती सरकारों पर भी जमकर हमले कर रहे हैं।

पटना जिले के पालीगंज खेल मैदान में पहुंचे योगी आदित्यनाथ। एनडीए के पक्ष में वोट के लिए करेंगे संबोधित।

 पटना के पालीगंज में योगी आदित्‍यनाथ का इंतजार।

 जमुई मे योगी आदित्‍यनाथ: अयोध्या में राम मंदिर का वदा किया तो उसे पूरा किया।

जमुई मे योगी आदित्‍यनाथ: कश्मीर में धारा 370 हटी तो तकलीफ राहुल गांधी या ओवैसी को हुई। अब पूरा कश्मीर घूमकर आ जाएं। अब पाकिस्तान डर रहा है कि यदि भरत के खिलाफ कुछ भी करेंगे तो भारत के जवान एक नए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देंगे। अब पाकिस्तान भी भारत से डर रहा है।

जमुई मे योगी आदित्‍यनाथ: जिन लोगों ने गरीबों के राशन के अलावा जानवरों का चारा भी खा लिया, उन लोगों से नौकरी देने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

कई लोगों के लिए परिवार ही पार्टी और पार्टी ही देश है। ये लोग देश और बिहार के बारे में नहीं सोच सकते। कांग्रेस-राजद ने देश के बारे में सोचा होता तो उनके शासनकाल में हर गरीब को मकान, रसोई गैस सिलेंडर, स्वास्थ्यो बीमा योजना मिल गई होती। इन लोगों के पास विकास की कोई सोच नहीं है। विकास नहीं हुआ, लेकिन घोटाले होते रहे।

जमुई के कार्यक्रम स्‍थल पर योगी आदित्‍याथ का इंतजार जारी।

योगी आदित्यनाथ को सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग। कार्यक्रम स्थल पर जाने के पहले की जा रही कड़ी जांच।

बीजेपी ने बनाया स्‍टार प्रचारक

बिहार चुनाव के प्रत्‍याशियों की मांग को देखते हुए बीतेपी ने योगी आदित्‍यनाथ को अपना स्‍टार प्रचारक बनाया है। यूपी सीमावर्ती बिहार के इलाकों में योगी आदत्‍यनाथ वोट प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। योगी आदित्‍यनाथ की हिंदुत्ववादी छवि का खास तबके के वोटरों में क्रेज भी है।

LIVE TV