पटना के कई इलाकों में कम्युनिटी किचन की शुरुआत, दिन रात में मिलेगा खाना

बिहार में कोरोना संकट को देखते हुए बुधवार से 15 मई तक का लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन की घोषणा बीते मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद की थी। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।

Weakened by 'enemy within', Nitish Kumar strives to rise again | Deccan  Herald

लेकिन इस संपूर्ण लॉकडाउन से रोजाना कमाने-खाने वाले लोगों की भारी असर देखने को मिलेगा। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि उनका पेट कैसे भरेगा। वहीं इन सभी सवालों पर विराम लगाते हुए सरकार ने राजधानी पटना के कई इलाकों में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है, ताकि कोई भूखा न रहे।

आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कम्युनिटी किचन में रोजाना दिन और रात के खाना की व्यवस्था की जाएगी और बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा।

LIVE TV