पंजाब सरकार की ओर से महिलाओं को बड़ा तोहफा, आज से दी जाएगी यह खास सुविधा

नया महीना आते ही पंजाब सरकार की ओर से महिलाओं के लिए नया तोहफा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि आज से यानी 14 अप्रैल से पंजाब की हर एक महिला सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसका मतलब पंजाब में महलाओं से आने-जाने के लिए किसी भी तरह का किराया सरकारी बसों में नहीं वसूला जाएगा। इसके निर्देश पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से राज्य में जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला यात्रियों को आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाना होगा। आपको यह भी बता दें कि पंजाब में रह रहे बाहर की महिलाएं इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगी। बताया जा रहा है कि पंजाब की महिलाओं के लिए यह तोहफा बजट सत्र में ही तय कर लिया गया था।

न ही सिर्फ महिलाएं बल्कि पंजाब सरकार ने बुजुर्गों की ओर भी ध्यान दिया है। जानकारी के अनुसार बजट में बुजुर्गों को दी जाने वाली बुढ़ापा पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का ऐलान किया गया है। यदि बाकरें पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तो उन्होंने बीते 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को यह बड़ा तोहफा दिया था। इस पर विपक्षी दलों का कहना है कि महिलाओं को दिया जा रहा यह तोहफा सिर्फ एक झांसा है और आगामी चुनावों के मद्देनजर यह फैसला पंजाब सरकार द्वारा लिया गया है। फिलहाल पंजाब में रह रही महिलाएं सरकार के इस तोहफे से काफी खुश हैं उनका मानना है कि मंहगाई के इस दौर में इस से उन्हें कुछ राहत मिल सकेगी।

LIVE TV