पंजाब में 400 करोड़ निवेश करेगा हीरो साइकिल्स, सीएम ने किया वादा

चंडीगढ़। प्रमुख साइकिल कंपनी हीरो साइकिल्स पंजाब में हाई-टेक साइकिल वैली परियोजना में करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


हीरो साइकल्स ने लुधियाना जिले के धानांसु में 380 एकड़ जमीन साइकिल वैली की स्थापना के लिए शुक्रवार को पंजाब सरकार के साथ 100 एकड़ जमीन के आवंटन का समझौता किया।

इस नए संयंत्र में कंपनी हाई-टेक साइकल्स, ई-बाइक्स, ई-वेहिकल्स और हल्के इंजीनियरिंग सामान का निर्माण करेगी।

इस समझौते पर पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीएसआईईसी) के प्रबंध निदेशक राहुल भंडारी और हीरो साइकल्स के अध्यक्ष पवन मुंजाल ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस परियोजना में हीरो साइकल्स द्वारा करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे करीब 1,000 प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। इस औद्योगिक पार्क की उत्पादन क्षमता 40 लाख साइकिलें सालाना होगी और यह परियोजना अगले 36 महीनों में पूरी कर ली जाएगी।’’

इस आधार पर महबूबा ने अलगाववादी नेता की रिहाई की मांग की, राजनाथ से लगाई गुहार

प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत, हीरो साइकल्स अपना एंकर यूनिट 50 एकड़ में स्थापित करेगी। बाकी के 50 एकड़ में प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विनिर्माता सहायक/वेंडर इकाइयां स्थापित करेंगे।

मुंजाल ने कहा कि हीरो समूह सालाना 1 करोड़ साइकिलों का उत्पादन करता है, जोकि दुनिया के कुल उत्पादन का 7.5 फीसदी है।

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी साइकिल वैली परियोजना भारत और यूरोप की 50 फीसदी मांग को पूरा करेगी।’’

LIVE TV