पंजाब में कोरोना टीकाकरण अभियान का चेहरा बने एक्टर सोनू सूद, सीएम ने दी बधाई

देश बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए राज्य सरकारे टीकाकरण के अभियान को तेज़ करने की कवायद में कई अहम् कदम उठा रही हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो टीका लगवाने के लिए खुद भी आगे आने से कतरा रहे हैं। ऐसे में सरकार हर संभव कोशिश में जुटी हुई है कि योग्य लोग बिना किसी हिचक के कोराना का टीका लें। इस बीच पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पिछले साल तालाबंदी के दौरान प्रवासी मज़दूरों के मसीहा बन कर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को पंजाब ने कोरोना टीकाकरण अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें बधाई दी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”परोपकारी अभिनेता सोनू सूद को पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए अपना ब्रांड एम्बेस्डर चुना है। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। सोनू सूद के ब्रांड एम्बेस्डर बनने से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर और ज्यादा जागरूकता आएगी। मैं राज्य के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं।”

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वैक्सीनेश का काम जोरो पर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा।

LIVE TV