पंजाब में एक शख्स से महज एक हफ्ते में 23 और लोग संक्रमित, 15 गांव सील

चंडीगढ़।  कोरोना वायरस की गंभीरत शायद अभी भी लोगों को समझ नहीं आ रही है, इसलिए तो लोग इसपर बार-बार लापरवाही कर रहे हैं। इसका सीधा उदाहरण पंजाब में देखा जा सकता है। इस राज्य के एक शख्स हफ्ते भर में अपने परिवार और दोस्तों को 23 समेत लोगों को भी संक्रमित कर दिया है। 18 मार्च को इस व्यकित की डेथ हो गई थी लेकिन 6 दिन में इस व्यक्ति ने 23 लोगों को कोरोना के मुंह में डाल दिया। इसके बाद 15 गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है।

कोरोना वायरस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवांशहर के पठलावा में जर्मनी से इटली होते हुए लौटे बलदेव सिंह की 18 मार्च को मौत हो गयी थी लेकिन जो भी इनके संपर्क में आया उनमें से कई कोरोना पॉजिटिव हो गए. मंगलवार को मिले तीन नए मामलों में से दो बलदेव सिंह का पोता और दोहता हैं.

Chaitra Navratri 2020: व्रत रखने में अगर आप भी कर रहें हैं ये गलतियां तो पड़ सकता है बहुत भारी…

अभी तक जिले में मिले सभी मामले मृतक बलदेव सिंह से ही संबंधित हैं. 21 मार्च को बलदेव सिंह के 3 बेटे, 2 बेटियों 1 पोती और 1 साथी को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला, जबकि 22 मार्च को 2 बहुओं, 2 पोतियों, 2 साथियों और सरपंच को कोरोना पीड़ित होने का पता चला. 23 मार्च को पोते के कोरोना पीड़ित होने का पता चला और 24 मार्च को 1 दोहते, 2 पोते, 1 साढ़ू, साढ़ू के बेटे और सलहज के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला है.

 

LIVE TV