पंजाब: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कैप्टन अमरिन्दर ने 3:30 बजे बुलाई बैठक, कई अहम फैसलों की संभावना

कोरोना महामारी की प्रसार देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है बावजूद इसके कोरोना मामलों का आंकड़ा दिन पर दिन नए रिकॉर्ड को छू रहा है। अब देश में कोरोना एक चिंताजनक स्थित तैयार कर रहा है। ऐसे में राज्य सरकारें अपने-अपने तरीके से इसको हराने के लिए कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने भी आज यानी गुरुवार को 3.30 बजे एक अबम बैठक बुलाई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बादल की द्वारा बुलाई कई इस बैठक में कोरोना के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पंजाब में भी रोजाना आने वाले कोरोना संक्रमण के मामले बेहद चिंताजनक हैं। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा लगाई जाने वाली सख्ती व उठाए जाने वाला फैसला पूरे राज्य को इस महामारी के कब्जे से मुक्त करा सकता है। मीटिंग में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पंजाब के मौजूदा हालात पर बड़े डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों व उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही आगे क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इसको लेकर भी विस्तार में चर्चा होगी।

LIVE TV